मप्र / ब्यावरा में कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में भाजपा का आरोप, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय के इशारे पर हुई घटना

ब्यावरा में सीएए के समर्थन में निकाली गई रैली में कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा द्वारा की गई मारपीट के मामले में सोमवार को सियासत गरमा गई। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल राजगढ़ पहुंचा, जहां उन्होंने दोनों महिला अफसरों पर कार्रवाई की मांग की। सारंग ने कहा- यह घटना कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के इशारे पर हुई। वहीं, दिग्विजय ने पलटवार करते हुए कहा कि राजगढ़ में भाजपा की गुंडागर्दी सामने आ गई है। महिला अफसरों को पीटा गया, उनके बाल खींचे गए। हमें महिला अफसरों की बहादुरी पर गर्व है। 


कलेक्टर से पूछताछ नहीं
सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने कहा है कि अभी तक कलेक्टर से किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई है और न ही नोटिस जारी किया गया है।


पूर्व मंत्री, 4 पूर्व विधायकों सहित 124 पर एफआईआर
दूसरी ओर, शहर थाना ब्यावरा टीआई डीपी लाेहिया ने फरियादी बनकर रैली के लिए धारा 144 तोड़ने को लेकर पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, चार पूर्व विधायक, दो नपाध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित 124 पर केस दर्ज कराया है। सोमवार को गिरफ्तार प्रदर्शकारियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से 8 को जेल भेज दिया गया।