खुले में शौच करने वालों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त हो गया है। ताजा मामला भोपाल के आईएसबीटी क्षेत्र का है। यहां मॉड्यूलर टॉयलेट होने के बावजूद एक पुलिसकर्मी खुले में पेशाब करता पाया गया। जिसे निगम के सुपरवाइजर ने टोका और चालान काटने की बात कही। पुलिसकर्मी इतना सुनते ही दौड़ लगाने लगा और देखते ही देखते भाग निकला।
इंजार्च साजिद खान ने बताया कि निगम का अमला गंदगी फैलाने वालों पर लगातार स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर रहा है। पुलिस वाले के एक अन्य युवक भी खुले में पेशाब करते मिला तो सुपरवाइजर ने उसे न सिर्फ चालान की चेतावनी दी, बल्कि उसी से सफाई भी कराई। युवक ने जिस जगह पेशाब की थी, वहां निगम अमले ने मिट्टी डलवाई और सख्ती के साथ दोबारा इस तरह से गंदगी न फैलाने की चेतावनी भी दी।