भोपाल / पुलिस चौराहे पर खड़ी रही, वाहन चोर घर के सामने से दो बाइक चुरा ले गए, सीसीटीवी कैद हुई पूरी घटना

बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम के पास से एक घर के सामने खड़ी दो बाइक चोरी हो गईं। घटना की जानकारी वाहन मालिकों को गुरुवार सुबह लगी। इसके बाद वाहन मालिकों घर के सामने लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी तो छह चोर बाइक ले जाते दिख रहे हैं। 



प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिसवक्त चोरी हई इस दौरान चौराहे पर पुलिस नेहरू नगर चौराहे पर थी। इसके बावजूद भी चोर वाहन चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दो बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। 


सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना


सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि दो बाइक से छह चोर आते हैं और घर के सामने जहां बाइक खड़ी हैं रुक जाते हैं। एक चोर दिलीप स्प्लेंडर में चाबी लगाकर उसका लॉक खोलता है और सड़क पर खड़ी कर देता है। इसके बाद दूसरा चोर न्यू ब्रांड हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक को खींचकर सड़क पर लाते हैं और उसका लॉक खोलने की कोशिश करते हैं। जब लॉक नहीं खुलता तो वे उसे स्टेंड पर खड़ा करते हैं और लॉक तोड़ देते हैं। इसके बाद एक चोर बाइक का तार काटकर स्टार्ट करने के लिए सीधे जोड़ देता है। फिर चोर दोनों बाइक लेकर चले जाते हैं।



Popular posts
ई-टेंडर / 6 टेंडरों में टेंपरिंग मिली, नई एफआईआर जल्द; भाजपा सरकार में हुए था तीन हजार करोड़ का घोटाला
मप्र / दतिया के बड़ेरा सोपान में सामूहिक नकल कराते मिले शिक्षक,12 सस्पेंड
विधानसभा के बाहर से रिपोर्ट / विधायकों के साथ बस में ही बैठकर लौटे शिवराज, कैमरे देख कांग्रेस विधायकों ने दिखाया विक्ट्री साइन
मप्र / विधायक रामबाई ने मंत्री गोविंद सिंह पर साधा निशाना, कहा- भोपाल में बैठकर बिजनेस चला रहे हैं
मध्यप्रदेश से LIVE / फ्लोर टेस्ट 26 मार्च तक टला, शर्तें लागू*: शिवराज बोले- कमलनाथ रणछोड़दास हैं, उनकी सरकार को कोरोना भी नहीं बचा सकता