वायदों को पूरी निष्ठा से निभाया : मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह

वायदों को पूरी निष्ठा से निभाया : मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह


ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुए कार्यों की पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे तथा अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में वचन-पत्र के वायदों को पूरी निष्ठा से निभाया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में राजगढ़ जिले के 11 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब योजना के द्वितीय चरण में एक लाख तक की ऋण माफी शुरू की जा रही है।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए दी जाने वाली बिजली की दरें आधी कर दी गई हैं। डेढ़ सौ यूनिट तक विद्युत का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट पर केवल 100 रूपये ही देने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 17 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग एक करोड़ उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे हैं ।


 


Popular posts
ई-टेंडर / 6 टेंडरों में टेंपरिंग मिली, नई एफआईआर जल्द; भाजपा सरकार में हुए था तीन हजार करोड़ का घोटाला
मप्र / दतिया के बड़ेरा सोपान में सामूहिक नकल कराते मिले शिक्षक,12 सस्पेंड
विधानसभा के बाहर से रिपोर्ट / विधायकों के साथ बस में ही बैठकर लौटे शिवराज, कैमरे देख कांग्रेस विधायकों ने दिखाया विक्ट्री साइन
मप्र / विधायक रामबाई ने मंत्री गोविंद सिंह पर साधा निशाना, कहा- भोपाल में बैठकर बिजनेस चला रहे हैं
मध्यप्रदेश से LIVE / फ्लोर टेस्ट 26 मार्च तक टला, शर्तें लागू*: शिवराज बोले- कमलनाथ रणछोड़दास हैं, उनकी सरकार को कोरोना भी नहीं बचा सकता